त्योहारो के उत्सव के इस उत्साह में न छोड़ें सतर्कता का दामन

नई दिल्ली। बात त्योहारों की हो, तो मन में बरबस ही भव्य आयोजन की छवि बन जाती है। कोरोना महामारी ने इसे बदलकर रख दिया है। इस दौर में सबके समक्ष बड़ी चुनौती यह है कि त्योहार कैसे मनाएं? हम सबके लिए जरूरी है कि उत्सव के इस उत्साह में सतर्कता का दामन न छोड़ें। त्योहारी सीजन में किसी भी सार्वजनिक समारोह के दौरान मास्क और शारीरिक दूरी जैसे प्रविधानों का पालन जरूर करें। यह भी ध्यान रखें कि मास्क के अंदर हाथ न जाए, अन्यथा उसे लगाने का सब उद्देश्य धरा ही रह जाएगा। त्योहार है तो कई लोगों से मिलना भी होगा ही। ऐसे में सैनिटाइजर जरूर साथ रखें। कुछ लोग अक्सर आयोजनों के दौरान खाने-पीने पर नियंत्रण नहीं रख पाते हैं। अगर आप भी उनमें से हैं, तो संभलकर रहें। खानपान की अनियमितता आपको स्वास्थ्य संबंधी किसी अनचाही परेशानी में डाल सकती है। प्रयास यह भी करें कि घर का ही बना भोजन करें। अगर बाहर का खाने का मन भी है तो कोशिश यही रहे कि खाना आर्डर कर लें। जहां तक संभव हो, बहुत भीड़भाड़ वाला आयोजन करने या ऐसे आयोजन का हिस्सा बनने से बचें। थोड़ा सा आनंद बड़ी समस्या का कारण बन सकता है।

संभव है कि आप उस आयुवर्ग से हों, जिसे कोरोना संक्रमण से बहुत खतरा नहीं रहता है, लेकिन आप संक्रमण फैलाने का माध्यम अवश्य बन सकते हैं। इसलिए अपना ध्यान इसलिए भी रखना जरूरी है कि आपके आसपास के लोग सुरक्षित रहें। ’ त्योहारों के दौरान अति से बचना भी जरूरी है। सतर्कता के साथ सहज बने रहना चाहिए। पूरी तरह लोगों से कटकर रहना आपको मानसिक रूप से बीमार कर सकता है। मौजूदा समय में वर्चुअल माध्यमों को भी अपनाना अच्छा तरीका है। किसी प्रियजन की तरफ से आए फैमिली पार्टी के बुलावे की अनदेखी संबंधों को बिगाड़ सकती है। ऐसे में कुछ तरीकों को अपनाकर आप स्वास्थ्य एवं सुरक्षा का ध्यान रखते हुए संबंधों को बनाए रख सकते हैं। आनलाइन माध्यमों से उपहार भेजकर अपनों को खास अनुभव कराना अच्छा विकल्प है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *