दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान देहरादून शाखा की तरफ से चलाई जा रही एक त्रिदिवसीय मुहिम समरकैम्प-संस्कार शाला

देहरादून। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान देहरादून शाखा की तरफ से चलाई जा रही एक त्रिदिवसीय मुहिम समरकैम्प-संस्कार शाला कार्यक्रम आज दिनांक 21 जून 2024 को देहरादून स्थिति आश्रम पर सांय 4 से 6 बजे जिसमें बच्चों ने भाग लिया ।
समर कैम्प में बच्चों को योगासन का अभ्यास कराया और जानकारी दी गई कि रानी लक्ष्मी बाई, श्री कृष्ण भक्त मीरां बाई, सरफ़रोसी की तमन्ना अब हमारे दिल में है भगतसिंह, तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूंगा सुभाष चन्द्रबॉस जैसे क्रांतिकारियों की क्या भूमिका रही । हर युगों की टेक्नोलोजी के बारे में बच्चों को जानकारी दी और बताया गया की रामसेतु भी एक भव्य टेक्नालॉजी के द्वारा बनाया गया भारत युगों युगों से आर्किटेक्ट और टेक्नोलॉजी में सबसे आगे रहा है।
एक्टिविटी के माध्यम से बच्चों ने खूब जमकर नृत्य किया।
पर्यावरण संरक्षण प्रकल्प- संरक्षण  पृथ्वी पर बढ़ते पर्यावरण संकट की रोकथाम हेतु सामान्य जन जन जीवन को अपनी जीवनशैली का निरिक्षण कर पुनःविचार करने, संसाधनों के दुरूपयोग व् प्रकृति को हानी पहुँचाने वाले संसाधनों के उपयोग को बंद करने हेतु समय समय पर ऐसी मुहिम चलाता आ रहा है।
संस्थान का पर्यावरण संरक्षण प्रकल्प- संरक्षण- पिछले कई वर्षों से देशभर में विभिन्न अवसरों पर समाज की न्यूनतम इकाई तक अपने सन्देश को पहुंचा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *