क्वेटा। दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान में सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर बम विस्फोट किया गया। इसमें दो जवान की मौत हो गई। यह जानकारी सेना ने गुरुवार को दी। सेना के अनुसार क्षेत्र में हिंसा बढ़ने के संकेत हैं। सेना के अनुसार, बलूचिस्तान के पस्नी (Pasni) जिले में रात भर हमले हुए । ISPR (इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस ) ने बताया कि आतंकियों ने IED का इस्तेमाल किया और सुरक्षा बलों पर हमला किया है। इसमें कैप्टन अफान मसूद और सिपाही बाबर जमान मारे गए हैं। हमले के मामले में जांच जारी है और उन दोषियों को खोजा जा रहा है जिन्होंने यहां बम लगाया था। अभी इस हमले की जिम्मेवारी किसी ने नहीं ली है लेकिन इस तरह सेना पर पहले हुए हमलों का आरोप छोटे अलगाववादी समूहों पर लगाया जाता रहा है जो इस्लामाबाद में केंद्र सरकार से आजादी की मांग करते हैं। बलूचिस्तान (Baluchistan) में पाकिस्तानी तालिबान और इस्लामिक स्टेट की मौजूदगी बनी हुई है। हाल के कुछ महीनों में ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से लगे इस प्रांत में सैनिकों पर इस तरह के हमलों की घटनाएं बढ़ गई हैं।
दूसरी ओर अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद से तालिबान के आतंकी लगातार भीषण हमले कर रहे हैं। तालिबान प्रवक्ता सुहैल शाहीन का दावा है कि देश के 85 फीसद इलाके पर अब तालिबान ने कब्जा कर लिया है। बुधवार को तालिबान ने स्पिन बोल्डाक में बनी सीमा चौकी पर कब्जा करने का दावा किया था हालांकि अफगानिस्तान की सरकार ने इसे खारिज कर कहा कि सुरक्षा बलों ने उन्हें खदेड़ दिया था। तालिबान दूसरे देशों से लगी सारी सीमा चौकियों पर कब्जा करने की फिराक में है ताकि सीमा व्यापार से होने वाली कमाई पर कब्जा किया जा सके।