नई दिल्ली, एजेंसी। देश में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के साथ कई राज्यों ने अपने-अपने यहां बंदिशों में भी छूट देनी शुरू की है। इसी के तहत कई ने स्कूलों को दोबारा खोलने की तारीख का भी ऐलान कर दिया है। इन राज्यों में हरियाणा, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश सहित कई राज्य शामिल हैं। वहीं, तमाम ने इसे लेकर अंतिम फैसला नहीं लिया है। वे जल्द ही इस दिशा में निर्णय लेने वाले हैं। बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस महामारी प्रकोप के चलते काफी समय से स्कूल, कॉलेज और दूसरे शिक्षण संस्थान बंद हैं। शैक्षणिक सत्र पूरा करने के लिए ऑनलाइन क्लासेस की मदद ली जा रही है। कोरोना की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है। वहीं, तीसरी लहर आने की भी आशंका जताई जा रही है। ऐसे में स्कूलों को खोलने में खतरा है। देश में 18 साल से कम उम्र वालों का वैक्सीनेशन भी नहीं हुआ है। देश में 12 से 18 साल से उम्र के बच्चों के लिए अगले कुछ महीनों में वैक्सीनेशन की शुरुआत हो सकती है। इसे लेकर ट्रायल चल रहे हैं। ऐसे में कई राज्यों में स्कूल और कॉलेजों को फिर से खोलने पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। कई राज्यों ने फिर से स्कूल, कॉलेज खोलने पर ताजा अपडेट जारी किया है, आइए जानते हैं आपके शहर में स्कूल और कॉलेज कब खुल सकते हैं। राज्य में 1 जुलाई से प्रशासनिक काम के लिए स्कूल खुल गए हैं। हालांकि, बच्चों को अभी ऑनलाइन ही क्लास करने के लिए कहा गया है। राज्य सरकार ने केवल टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ को स्कूल आने की इजाजत दी है।