अशोक लेलैंड ने उत्तराखंड के पंतनगर में स्थानीय प्रशासन को 2 एम्बुलेंसेस और एक ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट का किया दान

हल्द्वानी।  भारत में कमर्शियल गाड़ियों की अग्रसर विनिर्माता, अशोक लेलैंड इस हिंदुजा ग्रुप की प्रमुख कंपनी ने मौजूदा चुनौतीपूर्ण स्थिति से निपटने के देश के प्रयासों के समर्थन में आज पंतनगर के स्थानीय प्रशासन को दो एम्बुलेंसेस और पंतनगर में जसपुर के सरकारी अस्पताल को 200 एलपीएम की क्षमता का ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट का दान किया। आपकी जीत, हमारी जीत – अपने इस ब्रांड वचन की फिर एक बार पुष्टि करते हुए यह कंपनी कोविड-19 की दूसरी लहर के गंभीर परिणामों का सामना कर रहे सभी हितधारकों की लगातार सहायता कर रही है। इस अवसर पर उधम सिंग नगर के एडीएम जगदीश चंद्र कांडपाल, एएलसी प्रशांत कुमार और जीएम (डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्रीज सेंटर) सीएस बोहरा यह मान्यवर उपस्थित थे। अशोक लेलैंड के एमडी और सीईओ विपिन सोंधी ने एम्ब्युलेंसेस और ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट उन्हें सौंप दिए।  अशोक लेलैंड के कई अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे – सीओओ अनुज कथुरिया, प्रेसिडेंट और हेड एचआर अमनप्रीत सिंग, प्रेसिडेंट और ऑपरेशन्स हेड हरिहर पी, ट्रक और एलसीवी के हेड राकेश मित्तल, पंतनगर के प्लांट हेड अंजन दास और पंतनगर के एचआर हेड डीके सिंग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *