देहरादून। मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के ग्राहक अब मारूति सुजुकी स्मार्ट फाइनैंस के साथ कभी भी, कहीं से भी अपनी कार को ऑनलाईन फाइनैंस करा सकते हैं। मारूति सुजुकी स्मार्ट फाइनैंस एरेना। और नेक्सा ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। यह सर्विस पूरे देश में उपलब्ध है और विभिन्न प्रकार के ग्राहकों की जरूरतों कों पूरा करने के लिए ग्राहकों की व्यापक रेंज को इस सर्विस के तहत कवर किया जाएगा। ग्राहक www.marutisuzuki.com और www
मारूति सुजुकी, मल्टी फाइनैंसर तथा रियल टाईम लोन स्टेटस टैªकिंग के साथ आधुनिक ऑनलाईन कार फाइनैंसिंग समाधान उपलबध कराने वाली पहली ऑटोमोबाइल कंपनी थी। मारूति सुजुकी स्मार्ट फाइनैंस की शुरूआत दिसम्बर 2020 में सीमित शहरों में की गई थी । इसके लॉन्च के बाद से 25 लाख से अधिक ग्राहक इस पर विजिट कर चुके हैं। मारूति सुजुकी स्मार्ट फाइनैंस वन-स्टॉप ऑनलाईन फाइनैंस पोर्टल है जो कई तरह के विकल्पों के साथ ग्राहकों के कार खरीदने के अनुभव को बेहतरीन बनाता है। इन विकल्पों में शामिल हैं- सही फाइनैंस पार्टनर का चुनाव, अपने लिए अनुकूल लोन प्रोडक्ट चुनना, फाइनैंस से संबंधित सभी औपचारिकताओं को पूरा करना और ऑनलाईन लोन का वितरण। ऑनलाईन कार फाइनैंसिंग को और भी बेहतर बनाने के लिए मारूति सुजुकी स्मार्ट फाइनैंस ने एक इंटीग्रेटेड एक्सचेंज कस्टमर जर्नी की शुरूआत की है। अगर ग्राहक अपनी पुरानी कार देकर नई कार खरीदना चाहते हैं, तो इसकी मदद से वे अपनी पुरानी कार की कीमत का अनुमान लगा सकते हैं। इसके अलावा, यह प्लेटफॉर्म को-ऐप्लीकेन्ट फाइनैंस के विकल्प भी पेश करता है, बड़ी संख्या में ग्राहकों के प्रोफाइल को इसके तहत कवर किया जाता है।
श्री शशांक श्रीवास्तव, सीनियर एक्जक्टिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एण्ड सेल्स), मारूति सुजुकी इंडिया ने कहा, ‘‘कार डीलरशिप में आने से पहले ज्यादातर खरीददार अपनी खरीददारी की प्रक्रिया को ऑनलाईन शुरू कर चुके होते हैं- वे कार एवं फाइनैंस के विकल्पों के बारे में ऑनलाईन जानकारी हासिल कर चुके होते हैं। ग्राहकों के बदलते व्यवहार को ध्यान में रखते हुए हम भारत का पहला आधुनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म- मारूति सुजुकी स्मार्ट फाइनैंस लेकर आए हैं, जिसकी मदद से ग्राहक कार फाइनैंसिंग के आधुनिक समाधानों का लाभ उठा सकेंगे। ग्राहकों के अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए, इस प्लेटफॉर्म पर उद्योग जगत में पहली बार कई शानदार फीचर्स भी पेश किए गए हैं।’