
राज्य के सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की बेड क्षमता पचास प्रतिशत बढ़ाई जाएगी। कोविड की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों के तहत सरकार ने इसके आदेश कर दिए हैं। इसके साथ ही सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात डॉक्टरों व अन्य स्टाफ को राज्य के कोविड केयर सेंटरों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी की ओर से शनिवार को इसके आदेश किए गए हैं। विदित है कि दुनियां भर के वैज्ञानिक देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जता रहे हैं। इसके तहत सरकार अस्पतालों को मजबूत करने के साथ ही ऑक्सीजन आपूर्ति और बच्चों के इलाज की सुविधा में इजाफा कर रही है।
बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह ने कहा कि वे अगले कुछ दिनों में राज्य के 100 अस्पतालों का औचक निरीक्षण शुरू करेंगे। उन्होंने स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिए कि राज्य के सभी अस्पतालों की स्थिति सुधारी जाए। उन्होंने कहा कि वे किसी भी दिन किसी भी अस्पताल में निरीक्षण के लिए पहुंच सकते हैं और सभी अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की जाएं।