कोरोना : डाट काली मंदिर का वार्षिक उत्सव

देहरादून। कोरोना के चलते डाट काली मंदिर का 218 वां वार्षिक उत्सव सूक्ष्म रूप में आयोजित होगा। वार्षिक उत्सव को लेकर एक आवश्यक बैठक मां डांट वाली मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मां डाट काली मनोकामना सिद्धि के महंत रमन प्रसाद गोस्वामी ने की। बैठक का संचालन मां डांट काली सेवा दल के दिनेश अग्रवाल(टीटू भाई) ने किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य 218वें वार्षिक उत्सव लेकर था। शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार ने कहा कि महंत रमन प्रसाद गोस्वामी के आदेशानुसार कोरोना काल को देखते हुए इस वर्ष मंदिर का 218 वार्षिक उत्सव सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सूक्ष्म रूप से मनाया जाएगा। गोस्वामी ने कहा कि मंदिर के वार्षिक उत्सव मे देश-विदेश से लोग माता के दर्शन करने आते हैं। परंतु इस बार भी कोरोना महामारी को देखते हुए मंदिर समिति ने यह फैसला लिया है कि भक्तजन अपने-अपने घर से ही माता का सिमरन कर एवं आशीर्वाद प्राप्त करें। मंदिर के महंत ने सभी से अपील की कि सभी लोग मास्क का प्रयोग करें एवं दो गज की दूरी बनाए रखें। इस अवसर पर शिवम गोयल, अमित कर्णवाल, पवन सैनी, श्रवण वर्मा, गौतम प्रजापति, सुनील चौहान, सन्नी, गिरधारी लाल माटा, विकास सिंह, हरीश मारवाह, धर्म सोनकर, विनित नागपाल, वासु परविंदा आदि सेवा दल के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *