देहरादून। राज्य में रविवार और सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, पौड़ी आदि जिलों में 11 और 12 को जमकर बारिश हो सकती है।
रविवार को देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं कहीं गर्जन, आकाशीय बिजली के साथ तीव्र बौछार व भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। हरिद्वार, पौड़ी व चम्पावत में भी कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है। 12 को देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली, नैनीताल, टिहरी, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में कहीं कहीं गर्जन, आकाशीय बिजली के साथ तीव्र बौछार व भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। हरिद्वार व चम्पावत जिलों में भी कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है। 13 व 14 को पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले दो दिन राज्य में भारी बारिश के लिहाज से संवेदनशील रह सकते हैं। इसलिए सम्बंधित जिलों को पर्याप्त सावधानी बरतने को कहा गया है। वहीं राज्य में कई जगह आज बागेश्वर के सामा, कपकोट, लिटी, देहरादून के कालसी, पौड़ी गढ़वाल के लैंसडौन में जमकर बारिश हुई। साथ ही कर्णप्रयाग, हरिपुर, चमोली, मुक्तेश्वर, धारचूला, मुन्स्यारी, रुद्रप्रयाग, गंगानगर, उत्तरकाशी में भी अच्छी बारिश हुई।