जाने कितने बजे से शुरू होगा आखिरी T-20 मुकाबला

कोलकाता:-भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में रविवार को होना है। जयपुर और रांची में धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया की नजर क्लीन स्वीप पर होगी। बंगाल टाइगर सौरव गांगुली के शहर में कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शानदार रिकॉर्ड रहा है। भारतीय टीम ईडन गार्डन्स में अब तक 4 टी-20 मुकाबला खेल चुकी है, जिसमें भारतीय टीम ने दो मैचों में शानदार जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच में हार और एक मैच स्थगित कर दिया था। कोलकाता में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है। यहां पांच साल से टीम इंडिया टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक भी मुकाबला नहीं हारी। अगर 21 नवंबर को होने वाले मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराने में कामयाब होती है, तो टीम इंडिया का टी-20 में हैट्रीक जीत होगी। 19 मार्च 2016 को कोलकाता में पाकिस्तान और भारत के बीच मैच हुआ था, जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया था, जबकि चार नवंबर 2018 को भारत ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया था। ईडन गार्डन्स में भारत और इंग्लैंड के बीच 29 अक्तूबर 2011 को पहली बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला गया, इसमें इंग्लैंड की टीम ने भारत को 6 विकेट से हराया था। उस मुकाबले में भारतीय टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर केवल 120 रन ही बना पायी थी, जबकि इंग्लैंड की टीम ने 18.4 ओवर में केवल चार विकेट खोकर मुकाबला जीत लिया। ईडन गार्डंस में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का रिकार्ड टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार रहा है। रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में एक मैच खेला और उसमें टीम इंडिया को जीत मिली। यहां महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने दो मुकाबले खेले, जिसमें एक में जीत और दूसरे में हार मिली।

टाइट क्रिकेट शेड्यूल ने कर दिया परेशान

रांची। केन विलियम्सन की जगह न्यूजीलैंड की कप्तानी कर रहे टिम साउदी ने टाइट क्रिकेट शेड्यूल पर ङ्क्षचता जताई है। साउदी ने कहा कि यह मुश्किल है। आप गीली गेंद से प्रशिक्षण ले सकते हैं। हमने इस शृंाखला, जो टी-20 विश्व कप फाइनल के ठीक बाद थी, के लिए बहुत अधिक प्रशिक्षण नहीं किया है। हमारे लिए इस सीरीज में केवल मैच, यात्रा का दिन, फिर मैच, यात्रा का दिन और फिर से मैच है। उल्लेखनीय है कि दूसरे और निर्णायक मैच में कीवी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन रविचंद्रन अश्विन और टी-20 पदार्पण कर रहे हर्षल पटेल की प्रभावशाली गेंदबाजी ने भारत की वापसी कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *