रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस सीएम की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से कर दी , कहा बेहतर फिनिशर हैं , अभी टी 20 खेला है टेस्ट मैच भी अच्छा खेलेंगे

पिथौरागढ़: रक्षा मंत्री (Defense Minister) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) टी-20 मैच में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की तरह बैटिंग कर रहे हैं और उन्हें पूरे पांच साल के लिए ‘टेस्ट मैच’ का मौका दिया जाना चाहिए.राजनाथ सिंह ने 2022 के विधान सभा चुनावों के बाद उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी के लिए पूरे पांच साल का कार्यकाल मांगा. उन्होंने राज्य विधान सभा के बचे समय में उनके छोटे कार्यकाल की तुलना ‘टी-20’ के एक मैच से की. उन्होंने जिले में शहीद के एक गांव से शहीद सम्मान यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत करते हुए पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री के तौर पर चार महीनों के दौरान प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके लिए ये सिफारिश की.चार महीने में 400 फैसले एक असाधारण रिकॉर्ड- राजनाथ सिंह ने कहा, ‘मैं हैरान था, जब धामी ने घोषणा की कि उन्होंने अपने कार्यकाल के लगभग चार महीनों में 400 फैसले किए हैं. मैं खुद एक मुख्यमंत्री रहा हूं. चार महीनों में चार सौ फैसले कोई साधारण उपलब्धि नहीं है.’

धामी फैसले लागू करने में हैं सक्षम- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने टीचर्स, आशा कर्मियों, आंगनबाड़ी कर्मियों और ग्राम प्रधानों की सैलरी बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा, ‘वो युवा, विनम्र और कार्य करने वाले व्यक्ति हैं. वो फैसले लेने और उन्हें लागू करने में सक्षम हैं.’
राजनाथ सिंह ने इसी साल जुलाई में मुख्यमंत्री पद संभालने वाले पुष्कर सिंह धामी की तारीफ करने के लिए कहा, ‘धामी महेंद्र सिंह धोनी की तरह एक अच्छे ‘फिनिशर’ के रूप में प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्हें पूरे पांच साल का ‘टेस्ट मैच’ खेलने का मौका दिया जाना चाहिए.’ जान लें कि उत्तराखंड में अगले साल की शुरुआत में विधान सभा चुनाव होने हैं. धामी को ‘शुभकामनाएं’ देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि वो समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए उसी संवेदनशीलता के साथ काम करना जारी रखेंगे जिस तरह से वो वर्तमान में कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *