बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत का विवादों से गहरा नाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान क्या किया, गुस्से में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत ने देश को जेहादी ही करार दे दिया। कंगना ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा करते हुए लिखा कि दुखद, शर्मनाक और सरासर गलत। अगर संसद में बैठी सरकार के बजाय गलियों में बैठे लोग कानून बनाना शुरू कर दें, तो यह भी एक जेहादी देश है। उन सभी को बधाई जो ऐसा चाहते हैं। सरकार गलत का साथ दे रही है। कंगना ने एक स्क्रीनशॉट साझा किया है, जिसमें लिखा है कि प्रधानमंत्री की मंशा अच्छी है।वह ‘पग’ का बहुत अधिक सम्मान करते हैं, लेकिन जो ताकतें जमीन पर विरोध कर रही थीं, वे इसे अपने सामने सरकार के आत्मसमर्पण के तौर पर देखेंगी। इतिहास इस बात को प्रमाणित करता है कि जुझारू लोगों की गलत मांगों को पूरा करना केवल और अधिक आक्रामकता को प्रोत्साहित करता है। कंगना ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि अगर सच्चाई की बुराई पर जीत हो, तो वह बुराई को खत्म कर देती है। अगर बुराई की सच्चाई पर जीत हो, तो वह अच्छे को भी बुरा बना देती है। गलत का समर्थन आपको भी गलत बनाता है। सीधी बात है। बता दें कि इससे पहले कृषि बिल के समर्थन में कंगना ने किसानों को आतंकी तक कह दिया था।