नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश के प्रतिष्ठित करीब 100 तकनीकी संस्थानों के प्रमुखों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की। इस दौरान उन्होंने कोरेाना काल में दिए गए उनके योगदान और जरूरत के वक्त उपलब्ध कराई गई तकनीक की जमकर प्रशंसा की।
उन्होंने शोधकर्ताओं के किए कामों को भी जमकर सराहा। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि आने वाले समय की चुनौतियों से निपटने के लिए ये जरूरी है कि हायर एजूकेशन और तकनीकी शिक्षा में बदलते दौर के साथ बदलाव लाया जाए। उन्होंने कहा कि ये भी जरूरी है कि हम लगातार शोध के जरिए खुद को परखते रहे और भविष्य में आगे बढ़ने की राह तलाशते रहे। हम भविष्य की जरूरत के हिसाब से देश को और अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए नई खोज करें। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि आईआईएससी बेंगलुरू की टीम ने रोबोटिक्स जैसे क्षेत्रों में अपनी प्रमुख अनुसंधान एवं विकास पहलों, गणित/विज्ञान शिक्षकों को प्रशिक्षित करने, COVID-19 कार्य जैसे शिक्षा के प्रयासों पर एक दिलचस्प प्रस्तुति साझा की। इसमें उन्होंने आत्मानिर्भर भारत की राह में स्वास्थ्य को महत्व देने की आवश्यकता पर बल दिया है।