प्रदीप भंडारी
देहरादून: ग्राम पंचायत सुद्धोवाला के अंराष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 72 में गोल्डन मोमेंट रेस्टोरेंट से बीएफआईटी कॉलेजतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 72 में गोल्डन मोमेंट रेस्टोरेंट से बीएफआईटी कॉलेज तक जाने वाले मार्ग निर्माण कार्य का आज विधिवत पूजार्चन कर शुभारंभ किया। इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासी भी उपस्थित रहें।
उक्त कार्य लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के माध्यम से लगभग ₹ 37.37 लाख की लागत से पूर्ण किया जायेगा। सर्वप्रथम इसी योजना के तहत विगत बरसात के मौसम में मार्ग के समीप क्षतिग्रस्त हुए पुस्ते का निर्माण भी किया जायेगा।
इस शुभ अवसर पर विभागीय अधिकारियों समेत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के रूप में देहरादून ग्रामीण जिला के नवनियुक्त जिलाअध्यक्ष श्री मीता सिंह जी, सहकार भारती प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश चंदेल जी, युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री राहुल पुंडीर जी, श्रीमती मंजू नेगी जी, श्री सावन पुंडीर जी, श्री महेंद्र भट्ट जी, ग्राम प्रधान श्रीमती मुनेश देवी जी, श्रीमती अनिता शर्मा जी, श्री किशोरी लाल गैरोला जी, श्री अमर सिंह जी आदि एवं अन्य मौजूद रहें।