देहरादून। धामी कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगी। इसके तहत उत्तराखंड लोकसेवा आयोग की प्राथमिक परीक्षा पास करने वाले के 100 बच्चों को सरकार 50 हजार रुपये देगी। इसे लेकर आरक्षण रोस्टर अपनाया जाएगा। इसके अलावा यूपीएससी, एनडीए, सीडीएस आदि, उत्तराखंड पब्लिक कमीशन की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की तीसरी बैठक हुई। इसमें कुल 11 मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान फैसला लिया गया कि उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 23 अगस्त से 27 अगस्त तक होगा। इसके अलावा कौसानी क्षेत्र को नगर पंचायत बनाया गया।
– 1 अगस्त से कक्षा 6 से 12 तक के लिए खुलेंगे स्कूल।