एमेज़ॉन इंडिया ने सामाजिक न्याय व सशक्तीकरण मंत्रालय के साथ एक एमओयू पर दस्तखत किए

देहरादून। एमेज़ॉन इंडिया ने दिव्यांग युवाओं को काम के अवसर प्रदान करने के लिए दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग सामाजिक न्याय व सशक्तीकरण मंत्रालय के साथ एक लैटर ऑफ इंटेंट (एलओआई) पर हस्ताक्षर किए हैं मार्च, 2024 तक लागू इस एमओयू का उद्देश्य जॉब फेयर द्वारा देश में हजारों दिव्यांगों को कौशल व रोजगार के अवसर प्रदान करना है। दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय व सशक्तीकरण मंत्रालय एवं एमेज़ॉन के बीच किया गया यह त्रिपक्षीय समझौता स्किलिंग सर्टिफिकेशन और एंट्रप्रेन्योरशित पर केंद्रित होगा, जो एक आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए समावेशी विकास, और आत्मनिर्भरता प्रदान करने के प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुरूप मुख्य समाज में दिव्यांगों की प्रतिभागिता को सुनिश्चित करने के लिए विशेष रूप से डिज़ाईन किया गया है।
डॉ. वीरेंद्र कुमार सामाजिक न्याय व सशक्तीकरण के लिए केंद्रीय मंत्री ने कहा यह अभियान दिव्यांगों को सशक्त बनाकर उनके लिए उज्जवल भविष्य का निर्माण करेगा प्राईवेट सेक्टर की सहानुभूति और सहभागिता से नौकरियों एवं एंट्रप्रेन्योरशिप के ज्यादा अवसरों का सृजन करने में मदद मिलेगी दिव्यांगों का सामाजिक और वित्तीय सशक्तीकरण प्रधानमंत्री जी के एक आत्मनिर्भर देश बनाने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है मैं ज्यादा समावेश कार्यबल का निर्माण करने के लिए एमेज़ॉन इंडिया के प्रयासों का स्वागत करता हूँ।
अखिल सक्सेना वाईस प्रेसिडेंट कस्टमर फुलफिलमेंट एपैक मेना लातम एवं डब्लूडब्लू कस्टमर सर्विस एमेज़ॉन ने कहा एमेज़ॉन इंडिया में हम ऐसी संस्कृति का विकास करते हैं, जो वृद्धि की ओर सकारात्मक हो और लोगों को समान अवसर प्रदान करे, ताकि वो अपनी पूरी क्षमता का विकास कर सकें। भारत में दिव्यांगों को नौकरी के अनुरूप प्रशिक्षण प्राप्त करने और उपयोगी रोजगार पाने में अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इस प्रोजेक्ट द्वारा हमारा उद्देश्य 12 से 24 महीने की अवधि में दिव्यांगों को कौशल एवं आजीविका पर केंद्रित सशक्तीकरण प्रदान करने पर केंद्रित होना है। इससे कम प्रतिनिधित्व वाले समूहों को सीधे रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए हमारे मौजूदा कार्यक्रम मजबूत होंगे।’’
इस अभियान द्वारा एमेज़ॉन का उद्देश्य दिव्यांगों के लिए स्वीकार्यता एवं समावेशन के वातावरण का निर्माण कर उन्हें आवश्यक सहयोग व प्रशिक्षण प्रदान करना है, जो उनके स्किलिंग के अनुभव में एक सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण की मदद से होगा। एमेज़ॉन पूरे देश में अपने रिसोर्स सेंटर्स में मंत्रालय के प्रयासों में सहयोग करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *