आईरा चेयरमैन तारिक ज़की की शिकायत पर रातोंरात बन गई सड़क

आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर एसोसिएशन की खबर का हुआ असर
आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर एसोसिएशन की खबर का हुआ असर

नहटौर – आईरा के इंटरनेशनल चेयरमैन तारिक ज़की की शिकायत पर सेढा के ग्राम प्रधान ने रातों रात आरसीसी बनवा दी। ग्रामीणों ने चेयरमैन का आभार जताया है।
नहटौर ब्लॉक की ग्राम पंचायत सेढा की वार्ड नंबर 10 में आसिफ अंसारी के घर के सामने के रास्ते पर आरसीसी डलने का काम पिछले कई माह से अधर में लटका था। जिससे रास्ते में कीचड़ भर गया था तथा ग्रामवासियों को आवागमन में समस्या हो रही थी। साथ ही संक्रमण फैलने का खतरा बना था। इस समस्या को ग्रामीणों ने जनपद के दौरे पर आये आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन के इंटरनेशनल चेयरमैन मौ.तारिक ज़की के सामने रखा। जिन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी शिकायत पोर्टल पर दर्ज कराने के साथ-साथ उच्चाधिकारियों से फोन पर बात कर समस्या का निदान कराने की माँग की। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ग्राम प्रधान नईमा खातून ने रातों रात आरसीसी रोड बनावा दी। जिससे ग्रामीणों में खुशी है तथा उन्होंने तारिक ज़की का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *