
नजीबाबाद –नजीबाबाद -आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन के जिला महासचिव राजेश सिंघल व जिला संयोजक शहजाद मलिक की संस्तुति पर नसरीन सैफी को आईरा महिला प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष तथा नाजिया अंसारी को जिला महासचिव नियुक्त किया गया।
आपको बताते चलें कि नसरीन सैफी एक कर्मठ और जुझारू पत्रकार हैं जो हमेशा पत्रकारों की समस्याओं के लिए संघर्षशील रहती हैं ।
इस अवसर पर नसरीन सैफी ने जिला पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह संगठन की नीतियों और संगठन की विचारधारा को जिले की हर महिला पत्रकार तक पहुंचाएगी तथा जिले की किसी भी महिला पत्रकार के ऊपर किसी भी तरीके का अत्याचार होने पर उनको इंसाफ दिलाएगी तथा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेंगी ।
आईरा महिला जिलाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही संगठन पूरे जिले में महिला प्रकोष्ठ का गठन कर संगठन को गति दिलाएंगी ।
वही नाजिया अंसारी ने महासचिव बनने पर जिला इकाई का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि मैं संगठन की विचारधारा पूरे जिले में पहुंचाने का काम करेंगी तथा पूरी तत्परता और लगन के साथ अपने पद का सदुपयोग करूंगी तथा जिले में महिला प्रकोष्ठ को मजबूती प्रदान करूंगी एवं संगठन के किसी भी पत्रकार पर अत्याचार नहीं होने दूंगी वही नगर अध्यक्ष सूरज कुमार अनुज शर्मा शाहनवाज अहमद सरफराज अहमद अन्य साथियों ने महिला जिला अध्यक्ष की नियुक्ति पर बधाई दी ।