आर्ट प्रतियोगिता में माधुरी नेगी प्रथम, जानवी दूसरा एवं तीसरा स्थान सिमरन रावत को मिला

पौधे लगाने के साथ साथ लगे पौधे एवं पेड़ो को बचाने के भी जरूरत : अरुण कुमार यादव
देहरादून | अपने सपने संस्था ने सुभाषनगर स्थित कार्यालय में सोमवार को कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए हरेला पर्व के माहौल में आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया | प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य समाज को पौधे लगाने के साथ साथ जो पौधे या पेड़ लगे है उसको बचाने को लेकर जगरूकता का संदेश देना रहा | आर्ट प्रतियोगिता में 12 वर्ष से 16 वर्ष के बच्चों ने प्रतिभाग किया | जिनमे सिमरन रावत, माधुरी नेगी, मीनाक्षी, जानवी, देवानंद, अंशिका, समरीन, चंचल, ज्योति, कोमल यादव, महक, मुस्कान मौर्या, चाँदनी आदि ने प्रतिभाग किया | आर्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान माधुरी नेगी, दूसरा स्थान जानवी एवं तीसरा स्थान सिमरन रावत ने प्राप्त किया | अपने सपने संस्था के संस्थापक अरुण कुमार यादव ने इस अवसर पर कहा कि हम और आप को पौधे लगाने के साथ साथ लगे पौधे एवं पेड़ो को बचाने के भी जरूरत है इसलिए समाज मिलकर लगे हुए पौधे एवं पेड़ो के संरक्षण के लिए आगे आये | विदित हो कि अपने सपने संस्था विगत 7 वर्षो से 130 से अधिक जरूरतमंद बच्चों के शिक्षा के प्रति कार्य कर रही है | कार्यक्रम के इस अवसर पर अपने सपने संस्था के संस्थापक अरुण कुमार यादव, विकास चौहान , अंजलि पोखरियाल, बद्री विशाल, हिमांशु ,मीना, नगमा, वीएस रावत आदि लोग उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *