नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। मेजबान श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 262 रन बनाए। टीम इंडिया को जीत के लिए 263 रनों का टारगेट मिला है। खबर लिखे जाने तक भारत ने बिना किसी नुकसान के 5 ओवर में 57 रन बनाए थे।
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में कप्तान शिखर धवन के साथ पृथ्वी शॉ पारी की शुरुआत करने उतरे। टॉप फॉर्म में चल रहे इस युवा ने तेज तर्रार शुरुआत करते हुए भारत को 5वें ओवर में ही 50 रन के पार पहुंचा दिया। श्रीलंका की ओर से अविष्का फर्नांडो और मिनोद भानुका ओपनिंग करने उतरे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की। टीम को पहला झटका 10 वें ओवर में लगा। युजवेंद्रा चहल ने अविष्का फर्नांडो को 32 रन पर आउट किया। कुलदीप ने 17वें ओवर में भानुका राजपक्षे को 24 रन पर आउट करके दूसरा झटका दिया। इसी ओवर में कुलदीप ने मिनोद भानुका को 27 रन पर आउट किया। धनंजय डी सिल्वा को आउट करके क्रुणाल पांड्या ने श्रीलंका को चौथा झटका दिया। उन्होंने 14 रन बनाए। दीपक चहर ने चरित असलंका को आउट करके टीम को पांचवा झटका दिया। उन्होंने 38 रन बनाए। इसके बाद दीपक चहर ने वनिन्दु हसरंगा को आठ रन पर आउट करके छठा झटका दिया। दासुन शनाका को चहल ने आउट करके टीम को सातवां झटका दिया। उन्होंने 39 रन बनाए। इसके बाद इसुरु उदाना को हार्दिक पांड्या ने आउट करके आठवां झटका दिया। वह आठ रन बनाकर आउट हुए। दुष्मंथा चमीरा पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। उन्होंने 13 रन बनाए।चमिका करुणारत्ने 43 बनाकर नाबाद रहे।
इशान किशन और सूर्यकुमार यादव का डेब्यू
इशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने आज के मैच में भारत के लिए डेब्यू किया। कुलदीप यादव और युजवेंद्रा चहल को भी अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। संजू सैमसन लिगामेंट की चोट के कारण मैच नहीं खेल सके। पहले वनडे से बाहर श्रीलंका की ओर से भानुका राजपक्षे डेब्यू किया।