आईरा के चैयरमैन , डॉ. तारिक़ ज़की को अमेरिका के प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया

बिजनोर: गौरतलब है कि डॉ तारिक़ ज़की पत्रकारों एवं मानवता के हित मे हमेशा काम करते रहे हैं,और आज भी भारत के साथ साथ विश्व के अनेक देशों में मानवधिकार के लिए काम कर रहे हैं,यही वजह है समाज एवं मानव जाति के उत्थान के लिए किए गए उनके अच्छे कार्यो की गूंज अमेरिका तक पहुंच चुकी है। और इसी के चलते यूनाइटेड नेशन और अमेरिका के प्रेज़िडेंट के एडवाइजर एम्बेसडर डॉ फिलिप्स जादव द्वारा सम्मानित किया गया है।यहां ये भी गौरतलब है कि इससे पहले भी व्हाइट हाउस की एडवाइजर कमेटी द्वारा डॉ तारिक़ ज़की को सम्मानित किया जा चुका है।

आप को बताते चले कि डॉक्टर तारिक़ ज़की सामाजिक कार्यों , ह्यूमैनिटी पीस लव के लिए पिछले 8 वर्षों से लगातार अपनी सेवा दे रहे है और बरसो से पत्रकारिता को समर्पित डा तारिक़ ज़की ज़िला बिजनोर के धामपुर के मूल निवासी हैं जिन्होंने जनपद भर के तमाम स्थानों से पत्रकारिता का सफर शुरू करते हुए आईरा की नीव रखी और देश भर के नगर भर से काबिल पत्रकारों को लेकर आईरा का विस्तार किया और आज आईरा देश भर में ही नही बल्कि अन्य देशों में भी अपनी ताकत का डंका बजा रही है और इसका श्रय केवल डॉ तारिक़ ज़की के कुशल नेतृव और उनकी काबिलियत को जाता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *