गृहमंत्री ने दी शुभकामनाएं, सीएम-नेताओं समेत कइयों ने पौधरोपण कर  धरा को हरा बनाने का संकल्प लिया

देहरादून। Harela Parv 2021 प्रकृति की समृद्धता का परिचायक हरेला पर्व आज प्रदेशभर में धूम-धाम से मनाया जा रहा है। गृहमंत्री अमित शाह, राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी, राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरेला की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही सीएम से लेकर तमाम मंत्री व नेतागण पौधे रोपकर धरा को हरा बनाने का संदेश दिया। सहस्त्रधारा हेलीपैड के पास सीएम धामी और वन मंत्री हरक सिंह रावत ने पौधरोपण किया। हरेला पर्व पर दैनिक जागरण परिवार भी आमजन से पौधारोपण करने और उनके संरक्षण का संकल्प लेने की अपील करता है।

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, प्रकृति उपासना को समर्पित देवभूमि उत्तराखंड के लोकपर्व ‘हरेला’ की प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान बद्री विशाल व बाबा केदारनाथ जी से ये प्रार्थना करता हूं कि देवभूमि की परंपरा व संस्कृति का प्रतीक यह पर्व सभी के जीवन में उत्तम स्वास्थ्य, सुख व समृद्धि लेकर आए। वहीं, राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने ट्वीट किया, प्रकृति का संतुलन बनाए रखने का पर्व ‘हरेला’ मानव और पर्यावरण के अंतरसंबंधों का अनूठा पर्व है।एक दूसरे की उन्नति, समृद्धि और लंबी उम्र की कामना के प्रतीक उत्तराखंड के महान लोक पर्व हरेला की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

ऋषिकेश में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने हरेला पर्व के अवसर पर श्री भरत मंदिर इंटर कालेज के परिसर में पौधारोपण किया।उन्होंने कहा है कि मनुष्य को जिंदा रहने के लिए पर्यावरण की शुद्धता अत्यंत आवश्यक है। भाजपा ऋषिकेश मंडल की ओर से आयोजित पौधारोपण के अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि वैसे तो उत्तराखंड वनाच्छादित है, लेकिन उसके बाद भी हमें अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए। पौध रोपने के बाद उसकी सुरक्षा अथवा देखरेख भी अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने कहा यह पर्व लोक संस्कृति से जुड़ा हुआ है। हमें पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाली चिपको आंदोलन की प्रणेता गोरा देवी एवं पर्यावरणविद् सुंदर लाल बहुगुणा को भी याद करना चाहिए। इस अवसर पर ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती , प्रधानाचार्य गोविंद रावत, पार्षद शिव कुमार गौतम, रीना शर्मा, संजीव पाल, राजू नरसिम्हा, प्रदीप कोहली,उषा जोशी, नितिन सक्सेना उपस्थित थे।

रुड़की में हरेला पर्व के मौके पर पंडित गोविंद बल्लभ पंत पर्यावरण समिति, शहीद भगत सिंह ब्रिगेड और नवोदय सहयोग ट्रस्ट तीनों संस्थाओं ने मिलकर ज्यूडिशरी कोर्ट रुड़की परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महापौर गौरव गोयल ने पीपल का पौधा रोपित किया। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति और हिंदू धर्म में पीपल का बहुत बड़ा महत्व है। संस्था की संरक्षक प्रोफेसर स्वर्ण लता मिश्रा ने कहा कि पौधारोपण सभी को करना चाहिए। इस अवसर पर सतनाम सिंह, राहुल अरोड़ा, कृष्ण चंद अरोड़ा, प्रभाकर पंत, गौरव अरोड़ा, मान्या अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *