नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में विक्रांत मेसी, तापसी पन्नू के साथ फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ में लीड रोल में नज़र आए थे। फिल्म में उन्होंने तापसी के पति का किरदार निभाया था। अब एक्टर जल्द ही कृति खरबंदा के साथ ‘14 फेरे’ लेते नज़र आएंगे। विक्रांत की अपकमिंग फिल्म ’14 फेरे’ जल्द ही जी5 पर रिलीज़ होने वाली है उससे पहले एक्टर अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं।
ये बात सभी जानते हैं कि विक्रांत ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी। ‘बालिका वधु’ से एक्टर ने घर-घर फेम पाया था। उसके बाद एक्टर ने फिल्मों की तरफ रुख किया। अब एक्टर कई फिल्मों और वेब सीरीज़ में नज़र आ चुके हैं। लेकिन टीवी से निकलर बॉलीवुड की दुनिया जगह बनाना विक्रांत के लिए बिल्कुल आसान नहीं था। एक्टर को पहले बहुत ताने पड़ते थे, इस बात का खुलासा उन्होंने ख़ुद किया है। हाली में विक्रांत ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में बताया है कि टीवी एक्टर होने के नाते लोग किस तरह उन्हें साइड कर देते थे। विक्रांत ने कहा, ‘जिस पल आप मुझसे ये कहोगे कि मैं ये नहीं कर सकता, मैं आपको वो कर के दिखाऊंगा। जब मैं फिल्मों में स्विच करना चाहता था मेरे पैरेंट्स ने मुझसे कहा, बेटा अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर लो, अपने सर पर एक छत बना लो। तब मेरी उम्र सिर्फ 24 साल थी जब मैंने फिल्मों की तरफ रुख किया। टीवी एक्टर होने की वजह से बहुत भद्दे कमेंट और ताने सुनने को मिलते थे। लेकिन उन्हीं ने मुझे कुछ करने की हिम्मत दी’।
‘और तब मैंने ये सोच लिया कि मैं उन्हें गलत साबित कर के दिखाऊंगा। इसका मतलब ये नहीं था कि मैं उनके लिए कुछ गलत सोच रहा हूं। मैं बस बाहर जाकर खुद को एक्सप्रेस करना चाहता था और मुझे पता था कि मैं ऐसा कर सकता हूं मेरे अंदर वो क्षमता है। 10 सालों तक टीवी इंडस्ट्री में काम करने के बाद भी मुझे ऐसा महसूस होता था कि मेरे टैलेंट का सही इस्तेमाल नहीं हो रहा’।