योगी बोले – उतार देंगे गर्मी, अखिलेश ने दिया जवाब ‘हम लोग मर जाएंगे’

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। नेताओं के बयान ने माहौल को गर्म कर दिया है। विधानसभा चुनाव के पहले सभी राजनीतिक दल के नेता वोटरों को लुभाने के लिए अपने भाषणों को तीखा बना रहे हैं। आरोप-प्रत्यारोप से बढ़कर नेता पर्सनल हमले पर उतर आएं हैं। बीजेपी कैराना से लेकर तमंचावाद की बात कर रही है। वहीं सपा विधायक नाहिद हसन के समर्थक जाटों को धमकी देते सुनाई दे रहे हैं। सीएम योगी ने हापुड़ के एक सभा में कहा कि ये गर्मी जो अभी कैराना और मुजफ्फरनगर में दिखाई दे रही है न, मैं मई और जून की गर्मी में भी ‘शिमला’ बना देता हूं। ट्वीटर भी योगी लगातार सपा और विपक्षी दलों पर हमलावर हैं। 29 जनवरी को सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा कि कैराना से तमंचावाद पार्टी का प्रत्यार्शी का धमकी दे रहा है। यानी गर्मी अभी शांत नहीं हुई है। 10 मार्च के बाद गर्मी शांत हो जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बात पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने चुनाव आयोग से इसका संज्ञान लेने की बात करते हुए कहा कि बीजेपी ने उन्हें गोरखपुर भेज दिया इस वजह से उनमें गर्मी आ रही है। शामली में जयंत चौधरी के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब अखिलेश यादव से योगी आदित्यनाथ के बयान का हवाला देकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जिस दिन गर्मी खत्म हो जाएगी, उस दिन हम लोग मर जाएंगे। जितने भी हम लोग बैठे हैं, अगर गर्म खून हमारे अंदर ना बहे तो हम जिंदा क्या रहेंगे। जहां तक मुख्यमंत्री का सवाल है, आप उनका शपथ पत्र देखिए कितनी धाराएं उनके ऊपर थीं, बीजेपी सोच रही है कि गलती तो नहीं कर दी उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर। ये जो मुख्यमंत्री के अंदर गर्मी आ रही है वह इसलिए क्योंकि ये टिकट जगह-जगह से मांग रहे थे, मनपसंद टिकट नहीं मिला, उन्हें घर भेज दिया।

 

इसके पहले आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने योगी के ‘गर्मी’ वाले बयान पर पलटवार किया। जयंत ने कहा था कि योगी बाबा कह रहे हैं कि इनकी गर्मी निकाल दूंगा। मई-जून में शिमला जैसी ठंड हो जाएगी। मुझे लग रहा है कि पिछले हफ्ते जो शीतलहर आई थी। इन्हीं को ठंड लग गई है। गौरतलब है कि पश्चिमी यूपी की 58 सीटों पर 10 फरवरी को वोटिंग है। पश्चिमी यूपी को जाटलैंड भी कहा जाता है। क्योंकि यहां की 15 फीसदी आबादी जाट और 22 फीसदी मुसलमान की है। जाटो का दखल 14 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर है।  2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इनमें से 51 सीटों पर जीत हासिल की थी। सपा को 16 सीटों पर जीत मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *