खगडिया : बिहार के खगडिया में एक जज पर एक होमगार्ड के जवान ने बंदूक तान दी। यही नहीं जवान ने जस्टिस के साथ बदतमीजी करते हुए कहा कि मैं तुम्हारे बाप का नौकर नहीं हूं जो तुम्हारे आदेशों का पालना करूं। यही नहीं इस दौरान जवान ने जज को जान से मार देने की धमकी भी दे डाली। इस घटना के बाद जज ने पुलिस को सूचित कर दिया। कुछ ही देर बाद पुलिस आई और गृह रक्षी जवान को अपने साथ ले गई।
बेहोश हुआ जवान
इस घटना के बाद होमगार्ड का जवान बेहोश हो गया। हालांकि वह बेहोश कब हुआ इस बात की जानकारी पुलिस भी देने से कतरा रही है। लेकिन पुलिस का कहना है कि अभी उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। होश में आने के बाद बयान लिया जाएगा। जो भी दोषी होगा उस पर कानून कार्रवाई की जाएगी। वहीं जज ने इस मामले की शिकायत देते हुए जवान के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है।
क्या था मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दरअसल फैमली कोर्ट का जज सुबह सैर करके जब कोठी पर वापस लौटा तो गेट से संतरी नदारद था। इस बारे में जब जज ने होमगार्ड के जवान बीरेंद्र सिंह से कहा कि संतरी कहां है और कोठी की सुरक्षा पर ध्यान देने के लिए कहा तो होमगार्ड के जवान बीरेंद्र ने जस्टिस से अर्मयादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए बंदूक तान दी।