देहरादून: : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसंबर को हल्द्वानी आने आने वाले हैं। पीएम मोदी कुमाऊं को कोई सौगात दें, उससे पहले मौसम बारिश व हिमपात की सौगात दे सकता है। हालांकि पिथौरागढ़ जिले सीमांत के इलाकों में हल्का हिमपात हुआ है। मौसम विभाग ने 28 व 29 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के अधिक मजबूत होने की वजह बारिश व हिमपात के दायरे में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 28 दिसंबर को कुमाऊं मंडल के कुछ स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश व 2500 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात देखने को मिल सकता है। पश्चिम विक्षोभ अनुमान के अनुरूप आगे बढ़ा व सशक्त रहा तो 29 दिसंबर को कुमाऊं मंडल के अनेक हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 51 से 75 प्रतिशत हिस्सों में बारिश को मौसम विभाग अनेक हिस्सों की श्रेणी में रखता है। पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पडऩे के साथ 30 दिसंबर से बारिश थमने के साथ मौसम साफ होने की संभावना है।