हल्द्वानी : थर्टी फस्र्ट से पहले क्रिसमस के मौके पर उत्तराखंड घूमने की प्लानिंग बनाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक प्रदेश में पांच जिलों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 24 दिसंबर को हिमपात की संभावना है। गढ़वाल के उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग के अलावा कुमाऊं काबागेश्वर और पिथौरागढ़ जिला भी इसमें शामिल है। इन पांचों जगहों पर 2500 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में ही मौसम करवट बदलेगा। वहीं, उच्च हिमालयी क्षेत्र में हिमपात होने पर तराई से लेकर भाबर के इलाके में ठंड का प्रकोप बढ़ जाएगा। शीत लहर की वजह से लोग पहले ठिठुरने को मजबूर है। वहीं, 21, 22 और 23 दिसंबर को सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। कहीं कोई बारिश की संभावना नहीं है। लेकिन ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में आज यानी मंगलवार को हल्के कोहरे की संभावना है। ऐसे में वाहनचालकों को और सतर्कता बरतने की जरूरत है। यहां लोगों को शीतलहर का ज्यादा अहसास भी हो सकता है।
कहां कितना पहुंचा पारा
हल्द्वानी 8.5
नैनीताल 5.3
अल्मोड़ा -1.3
चम्पावत -2.0
लोहाघाट -2.7
पिथौरागढ़ 0.3
बागेश्वर 1.7
पंतनगर 1.0
गरीबों की मदद को आगे आए समाजसेवी
हल्द्वानी: सूरज ढलते ही लोग घरों में दुबक जा रहे हैं। क्योंकि बाहर ठंड का सिलसिला बढऩे के साथ तापमान लुढ़क रहा है। ऐसे में बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन के आसपास खुले में गुजारा करने वाले लोगों के लिए रात काटनी मुश्किल है। हालांकि, शहर के कई समाजसेवी और संगठन उनकी मदद को आगे आए हैं। कंबल आदि की व्यवस्था इन्होंने की है।