देहरादून: पद्मभूषण डा. अनिल जोशी को मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड दिया गया है। यह अवार्ड उन्हें हार्मनी फाउंडेशन ने नई दिल्ली में सामाजिक न्याय के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान किया। नई दिल्ली के प्रेस क्लब आफ इंडिया में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा की वरिष्ठ नेता शाजिया इल्मी और हार्मनी फाउंडेशन के संस्थापक अब्राहम मथाई ने डा. अनिल जोशी को अवार्ड दिया। उन्हें पर्यावरण और हिमालय के संरक्षण की दिशा में निरंतर किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए अवार्ड के लिए चयनित किया गया था। डा. जोशी की पहल पर ही उत्तराखंड देश का ऐसा पहला राज्य बन पाया, जिसने जीडीपी की तर्ज पर जीईपी (सकल पर्यावरण उत्पाद) के आकलन का निर्णय लिया। हार्मनी फाउंडेशन वर्ष 2005 से सामाजिक न्याय के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड प्रदान करता आ रहा है। इससे पहले एमए थामस, अन्ना हजारे, किरण बेदी, स्वामी अग्निवेश, सुष्मिता सेन, कैलाश सत्यार्थी, केके सैलजा, संजय पांडे आदि को यह अवार्ड दिया जा चुका है।