उत्तराखंड में अगले हफ्ते से सभी स्कूल शनिवार से छात्रों के लिए भी खुले रहेंगे। कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए एहतियात शनिवार को स्कूल में छात्रों के आने पर रोक है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी को इसके आदेश जारी करने के निर्देश दिए। मानदेय आधारित शिक्षा मित्रों का मानदेय औपबंधिक के समान करने और राजीव नवोदय विद्यालय के संविदा शिक्षकों का मानदेय बढोत्तरी के लिए भी प्रस्ताव मांगा है। पांडेय ने विधानसभा में शिक्षा महानिदेशक, माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी, बेसिक शिक्षा निदेशक रामकृष्ण उनियाल, संयुक्त निदेशक बीएस नेगी आदि के साथ बैठक की। पांडेय ने कहा कि शनिवार को स्कूलों में सेनेटाइजेशन की वजह से छात्रों केा अनुमति नहीं थी। अब इस प्रतिबंध को समाप्त कर दिया जाए। लेकिन सभी स्कूलों को सख्त निर्देश दे दिए जाएं कि कोरोना के मानकों को किसी भी सूरत में उल्लंघन न होने पाए। उन्होंने कहा कि सोमवार से भी स्कूल पूर्व की तरह नियमित रूप से खोले जाएंगे।