पुलिसकर्मियों का 4600 ग्रेड पे मामला एक बार फिर गरमाने लगा है सरकार ने और खुद डीजीपी ने इस बात कवने भरोसा दिलाया था कि जल्द ही उनकी मांगों को लेकर फैसला ले लिया जाएगा लेकिन धीरे धीरे चुनावों की तारीख पास आ रही है लेकिन अभी तक सरकार इस पर कोई फैसला नहीं ले पाई है। ऐसे में शनिवार को कुछ पुलिसकर्मियों के स्वजन ने विधानसभा कूच किया था जिन्हें पुलिसकर्मियों ने बैरिकेड पर रोक लिया था पुलिसकर्मियों के समझाने के बाद महिलाएं लौट गईं। पुलिसकर्मियों के परिजनों के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 21 अक्टूबर को 20 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके उत्तराखंड पुलिस के सिपाहियों को 4600 ग्रेड-पे देने की घोषणा की थी, लेकिन डेढ़ माह से ज्यादा हो गया है, अब तक इस संबंध में शासनादेश जारी नहीं हुआ
पुलिसकर्मियों को जल्द शासनादेश जारी होने की आस थी, लेकिन धीरे-धीरे उनकी आस टूटती नजर आ रही है। शासन की ओर से शासनादेश जारी करने में लगातार हो रही देरी से पुलिसकर्मियों में असंतोष पनप रहा है। यदि इस पर जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो आगे पुलिसकर्मियों के स्वजन को दोबारा आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा।