मोदी का मिशन पहाड़ों पर विजय, अब दिल्ली दूर नहीं! 

देहरादून/उत्तराखण्डः राजधानी से  शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में दोपहर एक बजे के बाद परेड ग्राउंड पहुंचे। वही इस दौरान देहरादून-दिल्ली के बीच महत्वपूर्ण एक्सप्रेस वे के शिलान्यास सहित 18000 करोड़ रूपये की कई विकास योजनाओं की आधारशिला रखी और लोकार्पण किया।  अब ढाई घंटे में दिल्ली टू देहरादून।  इस दौरान जिसमें मुख्य रूप से दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे और इकॉनोमिक कॉरिडोर की सौगात शामिल है।

प्रधानमंत्री  मोदी ने ढाई हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया है और 15,626 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया है। ‘उत्तराखंड देश की कर्म और कठोरता की भूमि है’। इस मौके पर देहरादून में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी की तारीफ में कहा कि पीएम हमेशा सच्चाई और साहस के रास्ते पर चलते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के विचारों पर चलकर उत्तराखंड आगे बढ़ रहा है।

इसके बाद पीएम ने एक चुनाव रैली को संबोधित किया। मंच पर आते ही सबसे पहले उत्तराखण्ड की जनता को प्रधानमंत्री ने अपना संबोधन गढ़वाली बोली में शुरू किया।  साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड देश की आस्था के साथ कर्म और कठोरता की धरती है।   उन्होंने कहा कि आज जिन योजनाओं का लोकार्पण हुआ है, वह राज्य को आगे बढ़ाने में अहम भूमका निभाएंगी।  मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड में विकास की गंगा बह रही है।उन्होंने कहा कि बीते 5 वर्षों में उत्तराखंड के विकास के लिए केंद्र सरकार ने एक लाख करोड़ रुपए से अधिक परियोजनाएं स्वीकृत की हैं।  राज्य की सरकार इन परियोजनाओं को तेजी से जमीन पर उतार रही है। प्रधानमंत्री  मोदी ने देहरादून में कहा, ‘आज भारत, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर 100 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश के इरादे से आगे बढ़ रहा है.’ कॉरिडोर को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ‘आज मुझे बहुत खुशी है कि दिल्ली-देहरादून इकॉनॉमिक कॉरिडोर का शिलान्यास हो चुका है। जब ये बनकर तैयार हो जाएगा तो, दिल्ली से देहरादून आने-जाने में जो समय लगता है, वो करीब-करीब आधा हो जाएगा। इससे दिल्ली- देहरादून की दूरी कम समय में तय की जा सकेगी. इससे न केवल देहरादून बल्कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लोगों को भी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि इस देवभूमि में श्रद्धालु, उद्यमी और प्रकृति प्रेमी सैलानी आते हैं।  जिसे देखते हुए प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर अभूतपूर्व कार्य किया जा रहा है।

वही इस दौरान पीएम मोदी  ने तंज सकते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने हर स्तर पर सेना का मनोबल गिराने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि आज की सरकार किसी भी देश के दबाव में काम नहीं करती है। पीएम मोदी ने दूसरे दलों पर तंज कसते हुए कहा कि नेता आज जनता को मजबूर बनाए रखने के बारे में सोचते हैं। नेता सोचते हैं कि जनता के काम मत करो।  पीएम ने तंज कसते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दलों  की एक ही कोशिश रही है कि जनता को सरकार पर कैसे आश्रित बना कर रखा जाए।

साथ ही पीएम मोदी ने पिछली सरकारों पर सेना का मनोबल गिराने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा, ‘पिछली सरकारों ने पहाड़ी सीमावर्ती इलाकों में इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम नहीं किया, जैसा उन्हें करना चाहिए था। यह ऐसा था। जैसे उन्होंने हर स्तर पर सेना का मनोबल गिराने की कसम खाई हो।  हमने वन रैंक, वन पेंशन लागू किया.’ उन्होंने कहा कि हमने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया।

पीएम ने कहा कि ये परियोजनाएं इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में अहम भूमिका निभाएंगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि अब बद्रीनाथ जी की यात्रा पहले से सुरक्षित और सुगम हो जाएगी।  उन्होंने कहा कि बेहतर सुविधाओं से पर्यटन में फायदा होता है। पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर 100 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश के इरादे से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी का शनिवार को यहां कवि रूप दिखाई दिया जहां उन्होंने उत्तराखंड पर एक कविता सुनाई। प्रधानमंत्री ने कविता की शुरूआती पंक्तियों में कहा, ‘‘जहां पवन बहे संकल्प लिए, जहां पर्वत गर्व सिखाते हैं, जहां ऊंचे-नीचे सब रस्ते भक्ति के सुर में गाते हैं, उस देवभूमि के ध्यान से ही मैं सदा धन्य हो जाता हूं, है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा, मैं तुमको शीश नवाता हूं और धन्य-धन्य हो जाता हूं।’’ देहरादून के परेड ग्राउंड में प्रधानमं.ी मोदी को सुनने व देखने उत्तराखण्ड जनता की भारी भीड़ देखने को मिली। जिसमें काफी संख्या में महिलाऐं नजर आ रही हैं। सबकी निगाहें पीएम मोदी की एक झलक पाने को तरस रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *