देहरादून। 26/11 हमले में शहीद हुए अशोक चक्र विजेता गजेंद्र सिंह बिष्ट की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गणेशपुर स्थित उनके घर पहुंचे। सीएम ने शहीद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस दौरान उन्होंने नया गांव-गणेशपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण व गणेशपुर में मिनी स्टेडियम बनाए जाने की घोषणा की। उन्होंने देश रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर जवानों के स्वजन व वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया। शहीद गजेंद्र सिंह बिष्ट की पुण्यतिथि पर गणेशपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां शहीद की पत्नी विनीता बिष्ट समेत परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। शहीद की पत्नी ने सीएम को ज्ञापन देकर बेटी के लिए सरकारी नौकरी की मांग की। श्रद्धांजलि सभा के बाद आयोजित कार्यक्रम के दौरान तीन दिवसीय खेलकूद व देशभक्ति गीत प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सैन्य बहुल प्रदेश है और यहां की वीरता और शौर्य की चर्चा दुनिया में होती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शहीद सैनिकों के सम्मान में शहीद सम्मान यात्रा आयोजित की जा रही है। इस यात्रा का समापन पुरुकुल गांव में बनने जा रहे सैन्य धाम में किया जाएगा।
सीएम ने कहा कि साल 2025 उत्तराखंड के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। सरकार बोधिसत्व कार्यक्रम श्रृंखला चला रही है। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों की राय लेकर प्रदेश को आगे बढ़ाने और 2025 तक देश का नंबर वन राज्य बनाने की योजना बनाई जा रही है। सीएम ने कहा कि शहीद सैनिकों के परिवारों को हर संभव मदद मिले ये सरकार का प्रयास है। कार्यक्रम में सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर, रिटायर्ड ब्रिगेडियर गोविंद सिंह सिसौदिया, प्रेम सिंह भंडारी, अभिषेक चौधरी, खेमचंद गुप्ता, पूजा नैनवाल, ग्राम प्रधान कोमल तेजवान, गिरीश जोशी, मनवर सिंह आदि उपस्थित रहे।