देहरादून। धामी सरकार ने सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को बड़ी राहत दी है। राज्य खाद्यान्न योजना में आवंटित खाद्यान्न के वितरण पर विक्रेताओं का लाभांश 18 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 50 रुपये किया गया है। कैबिनेट मंत्री व शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि खाद्य विभाग इस प्रस्ताव को मंत्रिमंडल ने स्वीकृति दी। इससे राज्य के 9225 सस्ता गल्ला विक्रेताओं को लाभ मिलेगा। सस्ता गल्ला विक्रेता लंबे समय से यह मांग कर रहे थे। सरकार ने उनकी मांग पूरी कर दी।