यहां होंगी पुराने नेताओं की स्मृतियां, प्रधानमंत्री मोदी ने जारी किया पेज- ‘कमल पुष्प’

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP)  की जड़ों को और मजबूत करने के प्रयास शुरू हो गए हैं। एक तरफ जहां नए सदस्यों को लेकर लगातार कवायद जारी है वहीं पुराने नेताओं और कार्यकर्ताओं को याद करते हुए जड़ों को सींचा जा रहा है। इस क्रम में सोमवार को खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने नमो एप (Namo App) के जरिये वह पेज जारी किया जिसपर कोई भी भाजपा के पुराने नेताओं के बारे में अपनी स्मृतियां और विवरण लिख सकता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि हम कौन हैं और हमारा इतिहास क्या है। यही सिद्धांत हमारी अपनी पार्टी के प्रति हमारे दृष्टिकोण पर भी लागू होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *