स्वच्छता रैंकिग में दून की बड़ी उछाल, 100 स्वच्छ शहरों में शामिल

 देहरादून। Swachh Survekshan 2021 शिक्षा के हब बन चुके दून से हमेशा बेहतर स्वच्छता की उम्मीद की जाती है। हालांकि, यह और बात है कि देश के स्वच्छ शहरों की रैकिंग में दून अभी तक अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाया है। कभी नगर निगम के स्तर पर तो कभी नागरिकों के स्तर पर कमी रह गई। इस दफा नगर निगम ने व्यवस्थाओं में काफी सुधार किया। यही वजह रही कि दून ने स्वच्छता रैंकिंग में एक लंबी छलांग लगाई है और 100 स्वच्छ शहरों में शामिल हो गया है। इस बार शहर को 82वीं रैंक मिली है। इससे पहले ये 124 थी। वहीं, राज्य की बात करें तो उत्तराखंड में दून पहले स्थान पर है। आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दिल्ली में स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के परिणाम जारी करेंगे।

उत्तराखंड नगर निगम की रैंकिंग

नगर निगम रैंक

देहरादून 82

रुड़की 101

रुद्रपुर 257

हल्द्वानी 281

हरिद्वार 285

काशीपुर 342

पिछले दो साल के स्वच्छता सर्वे पर गौर करें तो साल 2019 में दून 384वें नंबर जबकि साल 2020 में 124वें नंबर पर रहा। इस बार नगर निगम का लक्ष्य अंतिम सौ के भीतर आने का है। नगर आयुक्त अभिषेक रूहेला के मुताबिक नगर निगम के शहर में 32 शौचालय हैं। केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने गुप्त सर्वे में देखा कि शौचालयों में सफाई कैसी है, पानी की उपलब्धता है या नहीं या और शौचालय जनता के लिए खुले रहते हैं या नहीं। शहर के लिए अच्छी बात यह है कि कुछ शौचालयों को सर्वोत्तम पाया गया और सभी को स्वच्छ व सुलभ पाया गया। कहा जा सकता है कि हमारा दून शहर अब खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) हो गया है। यह दून में स्वच्छता की दिशा में बड़ा कदम है। हालांकि, देशभर में दून क्या स्थान पाता है, यह आज ही पता चलेगा।

स्वच्छ सर्वेक्षण में मिलेंगे 500 अंक

ओडीएफ++ का दर्जा बरकरार रहने पर स्वच्छ सर्वेक्षण में दून को 500 अतिरिक्त अंक मिलेंगे। दून के लिए एक और अच्छी बात यह है कि नगर निगम ने गार्बेज फ्री सिटी के लिए स्टार रेटिंग को भी आवेदन कर दिया है। सूत्रों की मानें तो इसमें दून को सिंगल स्टार मिला है।

इन शौचालयों का हुआ था सर्वे

निरंजनपुर मंडी, आरकेडिया-एक, चकतुनवाला-मियांवाला, रेलवे स्टेशन, श्रीदेव सुमन नगर, ब्रह्मावाला खाला, झंडा बाजार, धर्मपुर मंडी, सालावाला, बिंदाल नाला, आइएसबीटी, एमकेपी, किशन नगर चौक, लालपुल मंडी, इंदिरेश नगर, एलआइसी मंडी, प्रिंस चौक, वीरगिरवाली, धर्मपुर बाजार, भंडारी बाग नाला, मसूरी रोड, रिंग रोड, सहारनपुर रोड, हरिद्वार रोड, रायपुर रोड, गांधी पार्क, एच-ब्लॉक पार्क, वसंत विहार पार्क, डिफेंस कॉलोनी पार्क, मोथरोवाला, नियर रिंग रोड, नियर गांधी पार्क, प्ले ग्राउंड।

इन एसटीपी का हुआ था सर्वे

मोथरोवाला, मोथरोवाला-दो, कारगी चौक, जाखन, 0.71 एमएलडी प्लांट, 0.42 एमएलडी प्लांट, 05 एमएलडी प्लांट।

महापौर सुनील उनियाल गामा का कहना है कि दून शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम ने हर संभव प्रयास किए हैं। वर्तमान में भी युद्धस्तर पर सफाई का कार्य नियमित कराया जा रहा है। उम्मीद है कि सर्वेक्षण में हम बेहतर स्थान हासिल करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *