हल्द्वानी-: राज्य के दूसरे बड़े मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए कॉलेज प्रशासन ने 24 विभागों के 106 पदों पर नियुक्तियां निकाली है।
अस्पताल प्रशासन द्वारा 27 नवंबर को प्राचार्य कार्यालय में 11:00 बजे से इंटरव्यू शुरू होंगे। जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज के अलग-अलग विभागों में 76 असिस्टेंट प्रोफेसर 3 एसोसिएट प्रोफेसर और 10 प्रोफेसर नियुक्त किए जाने हैं सबसे ज्यादा 11 असिस्टेंट प्रोफेसर जनरल मेडिसिन और 9 असिस्टेंट प्रोफेसर सर्जरी विभाग में नियुक्त किये जायेंगे।
इसके लिए भी यहां दो एसोसिएट प्रोफेसर और 4 असिस्टेंट प्रोफेसरों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है ।
प्रदेश में हो रही आपदा से सड़क दुर्घटना से लोगों को हेड इंजरी समेत कई परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है इसके लिए वहीं दूसरी तरफ न्यूरो सर्जरी में एक प्रोफेसर, नेफ्रोलॉजी में एक प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व एक असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त होना है।वहीं दूसरी तरफ कार्डियोलॉजी विभाग के लिए एक प्रोफेसर एक सीनियर एसोसिएट प्रोफेसर और एक असिस्टेंट प्रोफेसर की जरूरत है तथा यूरोलॉजी विभाग में एक प्रोफेसर एक एसोसिएट प्रोफेसर और प्लास्टिक सर्जरी में एक प्रोफेसर को नियुक्त होने है।