राज्य की नौकरशाही में एक और बड़ा फेरबदल जल्द होने के आसार ,कई जिलों के DM और SSP बदले जाएंगे

देहरादून। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के बाद अब राज्य की नौकरशाही में एक और बड़ा फेरबदल जल्द होने के आसार हैं। यह बदलाव जल्द हो सकता है। प्रशासनिक फेरबदल में कुछ जिलों के डीएम और पुलिस कप्तान बदले जा सकते हैं। शासन में तैनात सचिवों के विभागों में बदलाव हो सकता है। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अगले ढाई महीनों में चुनाव आचार संहिता लग सकती है। इससे पूर्व चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी निभाने वाले उन सभी अधिकारियों को बदलने के निर्देश दिए हैं जो पिछले तीन साल से एक ही जगह पर तैनात हैं या गृह जिले में हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक,कुछ डीएम और पुलिस कप्तान बदले जा सकते हैं हलांकि बड़े जिलो में किसी फेरबदल की गुंजाइश नही है सूत्रों की माने तो
शासन स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल के लिए होमवर्क पूरा हो गया है और जल्द आदेश जारी हो सकते हैं। कार्मिक और गृह विभाग अपने स्तर पर पहले चरण में आईएएस, पीसीएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले करेगा। शासन स्तर पर मुख्य चुनाव अधिकारी सौजन्या से ऊर्जा और माना जा रहा है। अब वह पूरी तरह से विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पर फोकस करेंगी। शासन में तैनात अपर मुख्य सचिव से लेकर प्रमुख सचिव, सचिव और अपर सचिव स्तर के अधिकारियों के विभागों में बदलाव हो सकता है। आईपीएस अधिकारियों के तबादले की भी संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *