पिथौरागढ़ में सीएम धामी ने फहराया सौ फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज

पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ में ‘आज़ादी के अमृत महोत्सव’ के तहत वरदायिनी मंदिर परिसर में 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज हर प्रदेशवासी की आन, बान और शान है। यहां लहराता तिरंगा आम जनमानस की देशभक्ति को और मजबूत करेगा।

मुख्यमंत्री धामी पिथौरागढ़ दौरे पर हैं। यहां मार्निंग वॉक के दौरान उन्होंने बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रातः कालीन भ्रमण के दौरान बच्चों श्रुति और अक्षत से मिलने का जिक्र करते हुए उनके साथ फोटो साझा किए हैं।

सीएम लिखते हैं, मॉर्निंग वॉक से होने वाले लाभ के बारे में बच्चों की जागरूकता देखकर मन प्रसन्न हो गया। उनकी इस पोस्ट पर एक यूजर कमेंट करते हैं- आपकी शालीनता ही आपके व्यक्तित्व को महान बनाती है। उत्तराखंड ‌के दूसरे नेताओं से आपका व्यक्तित्व बहुत ही अलग है।

वो लिखते हैं, उत्तराखंड ‌के ज्यादातर नेता घमंडी हैं, सफलताएं और पद कभी भी अपने व्यक्तित्व पर हावी नहीं होना चाहिए। परन्तु आप सबसे अलग हैं ,आपमें लम्बे समय तक मुख्यमंत्री के तौर पर सेवा करने की क्षमता है। आप युवा होने के कारण उत्तराखंड ‌के लोगों की पहली पसंद हैं, जनता का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *