– राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने अपने निजी दौरे पर हरिद्वार पहुंचकर मीडिया से बात करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं के आगामी कार्यक्रम के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बहुत जल्द प्रदेश में गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के दौरे पर आएंगे। इसके अलावा पार्टी के दूसरे बड़े नेता भी उत्तराखंड पहुंचकर जनता से रूबरू होंगे।
अनिल बलूनी ने कहा कि बतौर सांसद वे अपने काम से अभी संतुष्ट नहीं है। अभी उन्हें और अच्छे काम जनता के लिए करने हैं। बलूनी ने इगास पर्व पर अवकाश घोषित किए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए लोगों से अपने गांवों में जाकर विकास पर्व मनाने की अपील की।