आंचल रावत और हर्ष तिवारी बने मिस एवं मिस्टर देहरादून 2025

देहरादून। मिस्टर एंड मिस देहरादून 2025 का ग्रैंड फिनाले, वेगा ज्वेल्स की प्रस्तुति में, फेयरफील्ड बाय मैरियट, देहरादून में भव्य अंदाज़ में आयोजित हुआ। एवीए प्रोडक्शंस से आकांक्षा गुप्ता शर्मा और विनायक शर्मा तथा केएलएमटी मीडिया से कनिष्क सिंह द्वारा आयोजित इस शाम ने प्रतिभागियों की शैली, हुनर और आत्मविश्वास को मंच पर प्रदर्शित किया। फाइनल से पहले प्रतिभागियों ने कई सप्ताह तक ग्रूमिंग सेशन और सब-कॉन्टेस्ट में भाग लिया था। शो की कोरियोग्राफी सात्विका गोयल और जैज़ पुष्कल सोनी द्वारा की गई ।
महिला वर्ग में आंचल रावत को मिस देहरा दून 2025 का ताज पहनाया गया, जबकि परख जैन और याशिका सक्सेना क्रमशः प्रथम और द्वितीय रनर-अप रहीं। पुरुष वर्ग में हर्ष तिवारी ने मिस्टर देहरा दून 2025 का खिताब जीता, जबकि शौर्य कर्णवाल प्रथम रनर-अप और कृष्णा सैनी द्वितीय रनर-अप बने।
फिनाले के दौरान जूरी पैनल में शिवांगी शर्मा पाहवा, परमप्रीत गुलयानी, सिनमिट कम्युनिकेशंस से दिलीप सिंधी, मिसेज वर्ल्ड 2025 मेघा सोइन, वेगा ज्वेल्स की ओनर कनिष्का मित्तल और रेड एफएम 93.5 उत्तराखंड स्टेशन हेड रजत शक्ति शामिल रहे।

इस अवसर पर एवीए प्रोडक्शंस से विनायक शर्मा ने कहा, “मिस्टर एंड मिस देहरा दून केवल खिताब जीतने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मंच युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने और आत्मविश्वास बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है। हमें गर्व है कि सभी प्रतिभागियों ने इस पूरे सफर में अपनी मेहनत और लगन दिखाई। मुझे विश्वास है कि विजेता आने वाले वर्षों में और भी युवाओं के लिए प्रेरणा बनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *