वीकएंड के बाद बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हुई ‘द राजा साब’, मंडे को किया इतने करोड़ का कलेक्शन

सिनेमाघरों में 9 जनवरी को रिलीज हुई प्रभास स्टारर फिल्म ‘द राजा साब’ को लेकर शुरुआत में जबरदस्त माहौल देखने को मिला। पैन इंडिया स्तर पर रिलीज हुई इस मेगा बजट फिल्म ने पहले ही दिन मजबूत ओपनिंग दर्ज कर बॉक्स ऑफिस पर बड़ी उम्मीदें जगा दी थीं। हालांकि, शुरुआती जोश के बाद फिल्म की रफ्तार तेजी से धीमी होती नजर आ रही है और मंडे टेस्ट में इसका असर साफ दिखाई दिया है।

शुरुआती दिनों में कैसा रहा कारोबार

‘द राजा साब’ ने रिलीज से पहले पेड प्रिव्यू के जरिए अच्छी कमाई की थी, जिससे फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता जाहिर हुई। शुक्रवार को फिल्म ने दमदार शुरुआत की, लेकिन इसके बाद कलेक्शन में लगातार गिरावट दर्ज की गई। वीकएंड पर फिल्म ने भले ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली हो, लेकिन कमाई का ग्राफ उम्मीदों के मुताबिक ऊपर नहीं चढ़ पाया।

चार दिनों का बॉक्स ऑफिस हाल

पेड प्रिव्यू (गुरुवार): 9.15 करोड़ रुपये

रिलीज डे (शुक्रवार): 53.75 करोड़ रुपये

दूसरा दिन (शनिवार): 26 करोड़ रुपये

तीसरा दिन (रविवार): 19.1 करोड़ रुपये

मंडे टेस्ट में फिसली फिल्म

वीकएंड खत्म होते ही फिल्म को जोरदार झटका लगा। रिपोर्ट के अनुसार, रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म की कमाई घटकर 6.29 करोड़ रुपये रह गई। इसके साथ ही फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 114 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इतनी जल्दी आई गिरावट ने फिल्म के आगे के बॉक्स ऑफिस सफर पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

बजट के मुकाबले कमजोर प्रदर्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘द राजा साब’ का बजट करीब 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में दूसरे, तीसरे और चौथे दिन का प्रदर्शन लागत के हिसाब से कमजोर माना जा रहा है। आने वाले दिनों में नई फिल्मों की रिलीज से मुकाबला और कड़ा होने वाला है, जिससे फिल्म के लिए चुनौती बढ़ सकती है।

दमदार स्टारकास्ट, लेकिन परीक्षा अभी बाकी

फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार, बोमन ईरानी और जरीना वहाब अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। निर्देशन और लेखन की कमान मारुति ने संभाली है, जबकि निर्माता टी.जी. विश्व प्रसाद हैं। अब देखना होगा कि वीकडेज में फिल्म खुद को संभाल पाती है या बॉक्स ऑफिस पर इसकी मुश्किलें और बढ़ती हैं।

(साभार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *