देहरादून। दीपावली और धनतेरस के साथ ही शुरू होने जा रहे मांगलिक कार्यों को लेकर कारोबारी उत्साहित हैं। फेस्टिव सीजन को भुनाने के लिए बाजार में तैयारियां जोरों की चल रही हैं। बात सर्राफा बाजार की करें तो ग्राहकों को लुभाने के लिए सर्राफा कारोबारियों ने इस बार नए डिजाइन के साथ आमजन के बजट में आने वाली हल्की ज्वेलरी उतारी हैं। इसके साथ ही कई दुकानों में मेकिंग चार्ज की छूट भी दी जा रही है। धनतेरस व दीपावली के दिन दुकानों में ज्यादा भीड़ न रहे इसके लिए ग्राहकों ने अभी से एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। बीते वर्ष कोरेाना के चलते प्रभावित हुए कारोबार के बाद इस बार बाजार खुलने में मिली छूट और ग्राहकों की भीड़ को लेकर कारोबारियों में खासा उत्साह है। बीते दशहरा, करवाचौथ के बाद नवंबर प्रथम सप्ताह में शुरू होने जा रहे धनतेरस, दीपावली मनाने को लेकर लोग के साथ ही व्यापारियों में भी खासा उत्साह है। इस बार बाजार में ज्वेलर्स के पास टर्कीज ज्वेलरी, बाम्बे आर्टिफिशियल के अलावा चांदी के 10 ग्राम के सिक्के, बर्तन व मूर्तियों के अलावा सोने की ज्वेलरी की एडवांस बुकिंग आनी शुरू हो गई हैं। ज्वेलर्स ने भी हर वर्ग के अनुसार नई डिजाइन रिंग, नेकलेस, मूर्तियां, नोज रिंग, ईयर रिंग, टाप्स सजाकर रख दिए हैं।