पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद देगी योगी सरकार

लखनऊ। कोरोना महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को सरकार बड़ी राहत देने जा रही है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रत्येक पीड़ित परिवारों को 50 हजार रुपये की मदद देगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना के कारण असमय काल-कवलित हुए लोगों के परिवारों के हित संरक्षण के लिए केंद्र और राज्य सरकार संवेदनशीलता के साथ अनेक प्रयास कर रही है। इसी क्रम में पीड़ित परिवारों को अब राहत स्वरूप 50 हजार रुपये की राशि भी प्रदान की जाएगी। कोरोना संक्रमण ने प्रदेश में भी विकराल स्थिति पैदा कर दी थी। पहली लहर से अधिक घातक दूसरी लहर रही, जिसमें हजारों लोगों की संक्रमण से मृत्यु भी हो गई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने संक्रमण से काल कवलित हुए लोगों के स्वजन को सहयोग स्वरूप पचास हजार रुपये देने का निर्णय लिया है। रविवार को अपने सरकारी आवास पर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि कोई भी पात्र परिवार इस राहत राशि से वंचित न रहे। इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइन जल्द जारी कर दी जाए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ने कहा है कि राहत राशि के वितरण के लिए सभी जिलों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति गठित कर दी जाए। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप राहत राशि देने के लिए सभी तैयारियां कर ली जाएं। रविवार को जारी कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक प्रदेश में 22898 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के आश्रितों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने के बारे में केंद्र सरकार ने बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट में शपथपत्र दाखिल किया था। केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि मुआवजे की रकम राज्य आपदा मोचक निधि से दी जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब तक 62.65 फीसद से लोगों ने वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिये टीके की कम से कम एक डोज लगवा ली है। एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के साथ-साथ तेज टीकाकरण की रणनीति कोविड से बचाव में अत्यंत कारगर रही है। रविवार को 42 जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं है, जबकि 16 जिलों में एक-एक एक्टिव केस शेष हैं। पिछले 24 घंटे में हुई एक लाख 41 हजार 543 सैम्पल की टेस्टिंग में आठ जिलों में कुल 10 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि 19 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *