देहरादून। स्मॉल-मीडियम-बिग न्यूज पेपर्स सोसाइटी के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ अधिवक्ता मनमोहन कण्डवाल को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका सम्मान किया। यह सम्मान उन्हें 11वीं बार अध्यक्ष पद संभालने के उपलक्ष्य में दिया गया।
स्मॉल-मीडियम-बिग न्यूज पेपर्स सोसाइटी एक प्रेस काउंसिल से सर्टिफाइड संगठन है, जो पत्रकारों और समाचार पत्रों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
पदाधिकारियों ने मनमोहन कण्डवाल को बधाई देते हुए उनके नेतृत्व की सराहना की और भविष्य में उनके मार्गदर्शन में संगठन को और सशक्त बनाने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता मनमोहन कण्डवाल का अनुभव संगठन के हित में हमेशा सहायक रहा है और उनके मार्गदर्शन में संगठन लगातार प्रगति कर रहा है।
इस दौरान संगठन के विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की गई, जिसमें छोटे और मध्यम समाचार पत्रों को सशक्त बनाने, पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और प्रेस स्वतंत्रता को बनाए रखने जैसे विषय शामिल थे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि भविष्य में संगठन और अधिक प्रभावी रूप से कार्य करेगा और पत्रकारों की समस्याओं को उचित मंच पर उठाएगा।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित सदस्यों ने एकजुटता और समर्पण के साथ संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इसके साथ ही, वरिष्ठ अधिवक्ता मनमोहन कण्डवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि वे हमेशा संगठन और पत्रकारों के हित में कार्य करने के लिए तत्पर रहेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार छाबड़ा, महामंत्री कृपाल सिंह, उपाध्यक्ष विपिन सिंह, सचिव कविता खत्री, टिवकल अरोड़ा, वरूण छाबड़ा, मीनाक्षी कश्यप, अरूषि सुन्द्रियाल, अमित गोदियाल, वीर कश्यप और पंकज कोहली सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।