सज रहा अव्यवस्था का बाजार: डीएम,एसएसपी के निर्देश हवा

देहरादून। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के तमाम दिशा-निर्देशों के बाद भी पलटन बाजार से लक्खीबाग पुलिस चौकी तक हालात में रत्ती भर सुधार नहीं हुआ है। गुरुवार को भी यहां चारों तरफ अतिक्रमण, बेतरतीब ढंग से खड़े वाहन और जाम की समस्या देखने को मिली। पलटन बाजार शहर का प्रमुख बाजार है और त्योहारी सीजन में यहां भारी भीड़ उमड़ती है। इसको देखते हुए जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूड़ी ने बुधवार को पैदल ही पलटन बाजार का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया था। पुलिस को अतिक्रमण, जाम समेत अन्य समस्याओं पर नियंत्रण पाने के निर्देश दिए थे। हालांकि, गुरुवार को बाजार में उनका कोई भी निर्देश प्रभावी नहीं दिखा। बाजार में घुसते ही सड़क पर जगह-जगह बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े दिखे। पुलिस तैनात थी, लेकिन लोग बेधड़क होकर मनमानी कर रहे थे। इससे दिनभर जाम लगता रहा और पैदल चलने वालों को भी परेशानी से जूझना पड़ा।

जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश के बावजूद पलटन बाजार से लक्खीबाग पुलिस चौकी तक कई व्यापारियों ने फुटपाथ व सड़क पर सामान सजा रखा था। पुलिस की टीम बाजार में अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापारियों को हिदायत तो दे रही थी, लेकिन उसका कोई खास असर नहीं दिख रहा था। धामावाला में पीपल मंडी के पास स्मार्ट सिटी के तहत निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। हालांकि इन कार्यों को शुरू हुए करीब डेढ़ साल हो चुका है, लेकिन आमजन व व्यापारियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही। यहां कार्य की सुस्त रफ्तार और दिनभर उड़ती धूल से व्यापारी समेत आमजन परेशान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *