हिमांशु तायल, बिजनौर नजीबाबाद। नेशनल एंटी करप्शन सोल्जर ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) द्वारा नगर के टीला मंदिर स्थित रामलीला मैदान में श्री खाटू श्याम बाबा भव्य जागरण महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ संगठन के अध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल एवं समस्त श्याम प्रेमियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आकाश चौधरी, विशिष्ट अतिथि कान्हा आकाश कर्णवाल रहे। इस अवसर पर बाबा का भव्य श्रृंगार एवं सुंदर दरबार सजाया गया व बाहारी कलाकार रिंकू शर्मा द्वारा शीश के दानी बर्बरीक की कथा सुनाई गई, जिसे सुन भक्त भाव विभोर हो गए व आकांक्षा मित्तल एवं मिंटू मस्ताना द्वारा बाबा खाटू श्याम जी का सुंदर गुणगान किया गया। आकांक्षा मित्तल व मिंटू मस्ताना ने अपने भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्र मुक्त कर दिया और रामलीला मैदान का माहौल श्याम मय बना दिया। भक्त भक्ति में लीन होकर बाबा के भजनों पर नृत्य करने लगे और जमकर बाबा के जयकारे लगाए। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दरबार में माथा टेका और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में ईत्र वर्षा, पुष्प वर्षा , बाबा को छप्पन भोग लगाएं गये। अतिथियों का,गायक कलाकारो का व संगीत देने वाला कलाकारों को संगठन द्वारा एवं कार्यक्रम में शामिल श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत व सम्मान किया गया। पूरे पंडाल को आकर्षक रंग बिरंगी विद्युत साज – सज्जा से सजाया गया। महा आरती उपरांत सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में नेशनल एंटी करप्शन सोल्जर ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल, संतोष कुमार गुप्ता, सौरभ कश्यप, निशांत अग्रवाल, हिना अग्रवाल, शशिकांत वर्मा, अनुपम अग्रवाल, कुलभूषण सक्सेना एडवोकेट, राजकुमार राजपूत, सरदार जसपाल सिंह, अल्ताफ हुसैन, दानिश मंसूरी, सिद्धार्थ कुमार चंद्रा, रजत अग्रवाल, विशाल चंद्रा, वाणी प्रकृति अग्रवाल, मयांशी कश्यप, आयुष्मान कश्यप, दीपक कुमार एडवोकेट, हरिओम सिंघल, मृदुल शर्मा, वंश आनंद, श्वेता शर्मा, रेनू दक्ष, कुणाल पाल, सुभम आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम में श्याम प्रेमी झलक सिंघल, मानवी सिंघल, पूर्वी अग्रवाल, अरनव अग्रवाल, बाहर से आए श्रद्धालु अंकुर अग्रवाल, रविकांत वर्मा, हरिद्वार विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष विवेक वर्मा, सार्थक अग्रवाल, विशाल नामदेव, वर्णिका अग्रवाल, छवि, वर्षा अग्रवाल, सुनीता गुप्ता, रितिका माहेश्वरी, आकांक्षा, सौरभ, आदित्य, सागर आदि सैकड़ो भक्त मौजूद रहे।