नई दिल्ली। टीवी के इतिहास का अबतक का सबसे पॉपुलर सीरियल ‘रामयण’ के सभी किरदार अमर हैं। साल 1987 में आए इस धारावाहिक में जिन-जिन एक्टर्स ने काम किया वो हमेशा हमेशा के लिए अमर हो गए। लोगों की दीवानगी का आलम ये रहा कि रामायण सीरियल में भगवान राम का रोल निभाने वाले अरुण गोविल को लोग सच में राम समझने लगे और दीपिका चिखलिया को माता सीता। अरविंद त्रिवेदी ने राक्षस राज रावण का किरदार निभा कर खासी लोकप्रियता बटोरी। दर्शक 34 साल बाद भी जानना चाहते हैं कि उनके चहेते कलाकार किस हाल में हैं। तो उनके लिए सारियल के लक्ष्मण यानि सुनील लहरी जो कि सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं, उन्होंने ‘रावण’ अरविंद त्रिवेदी के साथ कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं। जिसमें अरविंद त्रिवेदी को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है।
फोटो शेयर करते हुए सुनील लहरी ने लिखा, ‘राम भक्त रावण’ अरविंद त्रिवेदी जी की लेटेस्ट पिक्चर, हमारे मित्र मयंक भाई के साथ अरविंद भाई के गांव ईधर में… तस्वीर में आप देख सकते हैं कि पिछे भगवान राम की मूर्ति है जिसके सामने अरविंद त्रिवेदी बैठे हुए हैं। सफेद कुर्ता पायजामा पहने हुए और गले में राम राम लिखा हुआ पटका डाले। बता दें कि सुनील लहरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो अक्सर मंदिर या सीरियल से जुड़े किस्से, किरदारों की फोटो, जानकारी शेयर करते रहते हैं। दरअसल, पिछले साल ‘रावण’ अरविंद त्रिवेदी के निधन की अफवाहों से लोग परेशान हो गए थे। ऐसे में सुनील लहरी ने ही उनकी तस्वीर सांझा कर सोशल मीडिया पर सबको बताया कि हमारे प्रिय लंकेश स्वस्थ्य हैं और उन्हें कुछ नहीं हुआ। अरविंद त्रिवेदी ने रावण के किरदार में वो जान फूंकी कि उनके आगे सब फीके पड़ गए। उनकी बड़ी-बड़ी बोलती आंखें बिना संवाद के ही पर्दे पर बहुत कुछ बोल जाती थीं।