ब्लू राइडर्स ने साइकिल रैली निकाल बापू, शास्त्री और शहीद आंदोलनकारियों को किया याद

ऋषिकेश। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर ब्लू राइडर साइकिल ग्रुप ने तीर्थ नगरी और ग्रामीण क्षेत्र में साइकिल रैली निकाली। इस दौरान रामपुर तिराहा कांड में शहीद हुए आंदोलनकारियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

शनिवार की सुबह करीब छह बजे लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन से ब्लू राइडर्स ग्रुप के सदस्यों की साइकिल यात्रा का शुभारंभ हुआ ब्लू राइडर्स के अध्यक्ष ज्योति शर्मा, प्रबंधक शैलेंद्र बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्त्‍ता अजय गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लोक निर्माण विभाग से हरिद्वार रोड होते हुए साइकिल रैली श्यामपुर पुलिस चौकी पहुंची। वहां से अमित ग्राम में कारगिल शहीद अमित सेमवाल के स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इसके बाद रैली देहरादून रोड होते हुए गोपाल कुटी पहुंची। यहां पर्वतीय गांधी इंद्रमणि बडोनी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। रैली का समापन त्रिवेणी घाट गांधी स्तंभों पर हुआ। यहां ब्लू राजस्व के संरक्षक जिला पंचायत सदस्य संजीव प्रवक्ता एडवोकेट राकेश सिंह ने सभी को प्रशस्ति पत्र वितरित किए। इस मौके पर सदस्य अब्दुल रहमान, कमलेश डंगवाल, यशपाल चौहान, सुनील प्रभाकर, मनोज रावत, जितेंद्र बर्त्‍वाल, राजन बिष्ट,नरेंद्र कैंतूरा, मुकेश कृषाली,मनोज सेठी संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *