देहरादून। सेलाकुई पुलिस ने एक लाख रूपए की लागत की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सेलाकुई पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए टीम गठित की गई है। पुलिस ने टीम को तस्करों के खिलाफ चेकिंग करने के लिए क्षेत्र में रवाना किया। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक आरोपी को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस उप निरीक्षक प्रवेश रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शातिर स्मैक तस्कर शादाब अली को पकड़ कर उनके कब्जे से करीब एक लाख रुपए मूल्य की स्मैक बरामद की है। उप निरीक्षक प्रवेश रावत ने बताया कि शातिर तस्कर बरेली का रहने वाला है, जिसको सहसपुर से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए तस्कर के पास से 14.19 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। रावत ने बताया कि अभियुक्त शादाब अली बड़े पैमाने पर देहरादून, विकासनगर में स्मैक की आपूर्ति करता है।