देहरादून। गैरीजन इंजीनियर भारतीय सैन्य अकादमी परिसर में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम कार्यवाहक जी0 ई0 श्रीमती कविता ध्ीमान के संयोजन में हुआ। योग की विभिन्न मुद्राओं तथा प्रावधनों का वर्क्स कमेटी के सेक्रेटरी श्री भरतसिंह पंवार द्वारा पालन कराते हुए बताया गया कि प्रत्येक वर्ष विभाग द्वारा यह कार्यक्रम किया जाता है। इसके अतिरिक्त मानव समाज के कल्याण हेतु अनेकों कार्यक्रम गैरीजन इंजीनियर भा0 सै0 आ0 द्वारा समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं।
सहायक गैरीजन इंजीनियर श्रीमती कविता ध्ीमान ने बताया कि योग का निरोग से गहरा नाता है इस योग को वर्ष में मात्रा एक दिन ही नहीं बल्कि प्रत्येक दिवस अपने जीवन में लागू करने पर ही इसका पूर्ण लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
कार्यक्रम में सहायक दुर्ग अभियंता ई0/एम0 श्री आनंद सिंह सहित कापफी लोगों ने शिरकत की गई, पूर्णसिंह तोमर, ए.जी. कान्ट्रेक्ट, जे0 ई0 सु0 हेमन्त, अक्षय सैनी, संजीव शर्मा, प्रदीप भाटिया, मेम्बर वेल्पफेयर, महिपाल मेम्बर वेल्पफेयर, मनोज नेगी तथा जे0 ई0 श्री हरिकिशन पन्त इत्यादि कार्यक्रम में भाग लिया।